Sale!

श्री कफ सिरप -१०० मिलीग्राम

Original price was: ₹80.00.Current price is: ₹72.00.

+ Free Shipping

Naturally Soothing: Discover the Power of Herbal Cough Syrup for Fast Relief

Conquer Dry and Thick Coughs: Effective Herbal Remedies for Lasting Relief

श्री कफ सिरप शुद्ध आयुर्वेदिक दवा है जो सर्दी खाँसी जुकाम  के लिए अत्यधिक लाभकारी है किसी भी उम्र के लोग इसका सेवन कर सकते हैं यह बहोत जल्दी असर दिखाता है| और हर्बल  दवाई की ये खासियत होती है ये आपकी  जुकाम को सूखने नहीं देती बल्कि अगर आप इसे तरीके से इस्तेमाल  करते हैं तो आपको और कोई भी सर्दी की दवा की आवस्यकता नहीं पड़ती ४ से५ दिन में यह आपकी सर्दी खाँसी में पूरी तरह आराम दे सकता है| 

आयुर्वेदिक श्री कफ सीरप मेंअनेक प्रकार की जड़ी बूटियों के प्रयोग से तैयार किया जाता  है | जो हमारे शरीर को जोश ( इम्यनिूनिटी ) को भी बढ़ाने का कार्य करती हैं जिससे हम अपनेआप को जल्दी और भी अच्छा महसूस  करते हैं अगर हम देखें तो अंग्रेजी  दवाओं के स्थान पर हम आयुर्वेदिक दवाओं का प्रयोग करते हे तो यह हमें किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचाकर  बल्कि और बिमारियों से लड़ने की ताकत प्रदान करती हैं| तलुसी अदरक और गिलोय जैसे ( इम्यनिूनिटी ) पावर को बढ़ाने वाली जड़ीबूटियों का अच्छी मात्रा में प्रयोग होने की वजह से यह आपको 

अधिक लाभ देने में सहायक है| सूखी  खांसी के लिए अगर आपको सूखी खांसी हो रही है तो आपको यह दवा सादे पानी के साथ इस्तेमाल  करना चाहिए जिससे आपको जल्द आराम मिलता है गले की समस्या जैसे सर्दी होने की वजह से आपका गला जाम हो जाता है तो आप इश्क इस्तेमाल गुनगुने  पानी के साथ करें जल्द आराम मिलेगा अदरक, मुलेठी  हमारे गले में जल्द काम करती है जिसका इस्तेमाल  इस दवा में अच्छी मात्रा में किया गया है| 

बलगम अथवा कफ युक्त  खांसी के लिए अगर आपको बलगम या कफ वाली खांसी है तो श्री कफ सिरप का सेवन गुनगुने पानी के साथ सही मात्रा में दिन में २ से ३ बार जरूरत  के अनुसार  करना चाहिए जिससे धीरे धीरे आपका कफ निकलना चालू हो जाएगा और आपको खांसी में भी आराम मिल जायेगा और आप अपने आप को अच्छा महसूस करेंगे| 

बच्चों के लिए यह दवा बच्चों के लिए पूरी तरह सुरक्षित है आप इसे छोटे बच्चों को भी दे सकते हैं जरूरत अनुसार  इसके प्रयोग से बच्चों में सुस्ती  नहीं रहेगी और जल्द ही सर्दी खांसी जुकाम  से बाहर निकल जाएंगे| 

कोरोना वायरस के लि ए हमने वो दौर भी देखा है जब कोरोना वायरस की वजह से लोग अत्यधिक परेशान थे और लोगों ने अपनी इम्युनिटी लेबल को बढ़ाने के लिए क्या कुछ नहीं इस्तेमाल  किया अगर आप देंखें तो श्रीकफ सीरप में वो सब हे जो आपकी इम्युनिटी को बढ़ाने में मदद करेगा एक तरह काढ़े के रूप में इसे गरम पानी में चाय की तरह भी इसे इस्तेमाल किया जा सकता है| 

आयुर्वेदिक कफ सिरप के फायदे –

  1. प्राकृतिक राहत: यह सिरप प्राकृतिक जड़ी-बूटियों से बना होता है, जो खांसी से राहत दिलाने में मदद करता है।
  2. सूखी खांसी का इलाज: सूखी खांसी से होने वाली गले की खराश और जलन को कम करता है।
  3. मोटे कफ को पतला करना: गाढ़े बलगम को पतला करके उसे निकालने में मदद करता है, जिससे छाती की जकड़न कम होती है।
  4. गले की सूजन कम करना: गले की सूजन और दर्द को कम करता है, जिससे बोलने और निगलने में आसानी होती है।
  5. रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना: जड़ी-बूटियों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं।
  6. कोई साइड इफेक्ट नहीं: हर्बल कफ सिरप में किसी भी प्रकार के केमिकल या कृत्रिम पदार्थ नहीं होते, जिससे इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं होते।
  7. सभी उम्र के लिए सुरक्षित: बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के लिए सुरक्षित और प्रभावी।
  8. श्वसन तंत्र को मजबूत बनाना: श्वसन तंत्र को मजबूत बनाकर खांसी और जुकाम जैसी समस्याओं से बचाव करता है।

इन लाभों के कारण, हर्बल कफ सिरप एक प्राकृतिक और सुरक्षित विकल्प है खांसी से राहत पाने के लिए।

 

प्रयोग वि धि श्री कफ सीरप का प्रयोग बच्चों को २.५ मिलीग्राम से ५ मिलीग्राम और बड़े यानि अडल्ट को ५ मिलीग्राम से १० मिलीग्राम तक एक दिन में २ से ३ बार इस्तेमाल करें| 

सिरप घटक { पर १० मिली मात्रा } 

  • वसा   – ५०० मिलीग्राम 
  • कंटकारी – २५० मिलीग्राम 
  • भृंगी  – २०० मिलीग्राम 
  • अजवाइन – २०० मिलीग्राम 
  • दुग्धी ( दग्धिुग्धिका)- ०. ५ मिलीग्राम 
  • काकड़ा सिंघी  – २५० मि लीग्राम 
  • चित्रक मूल – १०० मिलीग्राम 
  • मुलेठी  – ३०० मिलीग्राम 
  • जूफा  – ५० मिलीग्राम 
  • गिलोय – १०० मिलीग्राम 
  • तलु सी – ३०० मिलीग्राम 
  • हल्दी – ५० मिलीग्राम 
  • पुष्कर मूल  – १०० मिलीग्राम 
  • पिपरमेंट – ०. ५ मिलीग्राम 
  • शगु र – q .s 
  • सोडियम बेंजोएट q .s 

Reviews

There are no reviews yet.

Be the first to review “श्री कफ सिरप -१०० मिलीग्राम”

Your email address will not be published. Required fields are marked *